फुलवारी शरीफ नगर परिषद क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण अभियान तेज
मुस्लिम बहुल इलाकों में वार्ड पार्षद और पूर्व प्रतिनिधि कर रहे सहयोग
फुलवारी शरीफ, अजीत। फुलवारी शरीफ नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में इन दिनों मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. विशेष रूप से मुस्लिम बहुल इलाकों में बीएलओ के साथ-साथ वार्ड पार्षद, पूर्व पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता भी मतदाताओं से संपर्क कर फॉर्म भरवाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. विशेष कर मुस्लिम इलाके में सभी लोगों को जो बालिक है जो मताधिकार का प्रयोग करने की उम्र में आ चुके हैं उन्हें मतदाता पेंशन फॉर्म भरना है निर्वाचन आयोग की प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं है मुस्लिम समुदाय में या भ्रम फैलाया जा रहा है कि उनको विदेशी कहकर भगा दिया जाएगा एनआरसी लागू किया जाएगा यह सब दिग भ्रमित करने वाली बातें हैं सभी लोगों को मतदाता पेंशन फॉर्म को भरना है।

इसी क्रम में पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद सईद आलम अपने निवास पर स्थानीय लोगों की मदद से मतदाता पुनरीक्षण फॉर्म भरवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची को अद्यतन और पारदर्शी बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण अभियान है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है. हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि सही दस्तावेजों के साथ मतदाता फॉर्म भरें. जिनके पास दस्तावेज मौजूद हैं, वे उसकी प्रतिलिपि संलग्न करें और जिनके पास नहीं हैं, वे अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो और हस्ताक्षर के साथ फॉर्म भरें. सही जानकारी देने पर किसी का नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीएलओ के कार्य में सभी वार्ड प्रतिनिधियों, चाहे वे वर्तमान में पद पर हों या न हों, को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने अपील की कि कोई भी व्यक्ति फॉर्म भरने से वंचित न रहे, ताकि भविष्य में उन्हें अपने मताधिकार से हाथ न धोना पड़े।

स्थानीय निवासियों में भी इस अभियान को लेकर उत्साह देखा गया. महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक और युवा फॉर्म भरने में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फॉर्म भरवाने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने घरों को सहायता केंद्र की तरह इस्तेमाल करना अभियान को और गति दे रहा है।निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी योग्य नागरिकों को फॉर्म भरने और आवश्यक दस्तावेज जमा करने की सलाह दी गई है, ताकि मतदाता सूची में उनका नाम सही रूप से जुड़ सके या अपडेट हो सके.