BiharCrimeLife StylePatna

(अपडेट) इलाज के दौरान पेरोल पर आया कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा मारा गया, अस्पताल परिसर में ताबड़तोड़ फायरिंग

पारस अस्पताल में गैंगवार की गूंज

पटना.अजित। राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पारस अस्पताल गुरुवार को गोलियों की आवाज से दहल उठा, जब इलाज के लिए पेरोल पर लाया गया आजन्म कारावास की सजा काट रहा कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा अस्पताल परिसर में ही मार दिया गया। चार की संख्या में आए अपराधियों ने अस्पताल के भीतर घुसते ही चंदन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक चंदन मिश्रा, बक्सर जिले का निवासी था। वर्ष 2012 में केसरी नामक व्यक्ति की हत्या मामले में उसे दोषी करार दिया गया था और तब से वह बेऊर जेल में सजा काट रहा था। उसे 15 दिनों की पेरोल पर इलाज के लिए बाहर लाया गया था, जिसकी मियाद 18 जुलाई 2025 को समाप्त हो रही थी।

गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप

घटना के समय चंदन अस्पताल के भीतर इलाजरत था, तभी चार हमलावरों ने अचानक परिसर में प्रवेश किया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस वारदात से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीज, तीमारदार और स्टाफ दहशत में इधर-उधर भागने लगे।

Advertisement

सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे अस्पताल को घेराबंदी में लेकर जांच शुरू की। जल्द ही आईजी जितेंद्र राणा और पटना एसएसपी कार्तिकेय कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे।

IG ने कहा: “गैंगवार का मामला प्रतीत होता है”

आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि चंदन मिश्रा बेहद दुर्दांत अपराधी था और उसके खिलाफ दर्जनों संगीन मामले, विशेष रूप से हत्याएं दर्ज थीं। चंदन गैंग नाम से उसका एक आपराधिक गिरोह सक्रिय था। संभावना है कि उसकी हत्या उसी गैंगवार का नतीजा हो।

एसएसपी कार्तिकेय कुमार शर्मा ने बताया कि “घटना की जांच तेजी से की जा रही है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शूटर्स की पहचान के लिए बक्सर पुलिस से समन्वय किया जा रहा है। जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन किया जाएगा।”

अस्पताल सुरक्षा पर सवाल

एक कुख्यात अपराधी को इलाज के लिए लाने के बावजूद न तो जेल प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे, न ही अस्पताल प्रबंधन ने विशेष सतर्कता बरती। अस्पताल जैसे संवेदनशील और सुरक्षित माने जाने वाले परिसर में खुलेआम हत्या की यह वारदात पटना पुलिस की व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर रही है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button