BiharCrimeLife StylePatnaTravel

फुलवारी शरीफ में इंटर पास छात्र को रहस्यमय हालात में गोली लगी, हालत नाजुक

घायल युवक एम्स में भर्ती, पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी, मामला संदिग्ध

फुलवारी शरीफ. अजीत। राजधानी पटना में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ताजा मामला फुलवारी शरीफ का है, जहां रविवार की आधी रात को रहस्यमय परिस्थितियों में एक इंटर पास छात्र को गोली लग गई. घटना फुलवारी शरीफ के अलीमजान नगर मोहल्ले में घटी, जब छात्र को उसके घर के पास गोली मार दी गई. घायल छात्र की पहचान नया टोला, अलीमजान नगर निवासी 19 वर्षीय मोहम्मद रेहान के रूप में हुई है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं है।गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले तो मोहम्मद रेहान खून से लथपथ जमीन पर पड़ा मिला. परिजन उसे पहले एक निजी अस्पताल और फिर गंभीर हालत में एम्स पटना लेकर पहुंचे. डॉक्टरों के अनुसार, रेहान को पेट और सीने के निचले हिस्से में गोली लगी है और स्थिति नाजुक बनी हुई है।

सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम मौके पर पहुंचे और रेहान के घरवालों से पूछताछ की. थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजन यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि गोली कैसे लगी. कुछ लोगों को शुरुआत में यह बताया गया कि छात्र को पेट में दर्द है, लेकिन एम्स पहुंचने पर जांच में गोली लगने की पुष्टि हुई।थाना अध्यक्ष ने बताया कि जब रेहान की मां से पूछताछ की गई तो उन्होंने घटनास्थल घर से लगभग 20 मीटर दूरी पर बताया. लेकिन जब पुलिस उस जगह जांच करने पहुंची तो न तो वहां खून के कोई निशान मिले और न ही ऐसा कोई प्रमाण मिला जिससे यह लगे कि वहीं घटना हुई है. इलाके के किसी भी व्यक्ति ने गोली चलने की आवाज की पुष्टि नहीं की है। फुलवारी शरीफ पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को छात्र का आधार कार्ड और इंटरमीडिएट स्कूल प्रमाणपत्र मिला है, जिससे पुष्टि हुई कि उसने फुलवारी शरीफ हाई स्कूल से इंटर पास किया है।

फुलवारी शरीफ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुशील कुमार ने बताया कि यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जब तक छात्र होश में नहीं आता और बयान देने की स्थिति में नहीं होता, तब तक सटीक कारण का पता लगाना मुश्किल है. उसके बयान के बाद ही इस मामले का खुलासा हो सकेगा।

स्थानीय लोगों के अनुसार, गोली चलने की बात किसी ने प्रत्यक्ष रूप से नहीं सुनी, लेकिन कुछ लोग यह भी मान रहे हैं कि उसे किसी ने निशाना बनाकर गोली मारी. इसी के चलते पुलिस आत्म-गोली चलने की आशंका समेत सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है। यह घटना पटना में लगातार हो रही फायरिंग, हत्या और लूट की कड़ी में एक और गंभीर घटना के रूप में जुड़ गई है, जिसने कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button