खगौल में मनाई गई नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 85 वां स्मरणोत्सव
खगौल। रविवार को कच्ची तलब सामुदायिक भवन खगौल मे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 85 वां स्मरणोत्सव मनाया गया। आज के ही दिन नेता जी खगौल पहुंचकर क्रांतिकारी सम्बोधन दिए थे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव ने नेताजी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्मरणोत्सव के संयोजक प्रसिद्ध यादव ने कहा कि आज ही के दिन नेताजी हमारे खोल क्षेत्र में आए थे और क्रांतिकारियों से मिलकर आगे की रणनीति तैयार की थी। मौके पर सांसद राम कृपाल यादव ने कहा कि नेताजी भारत की आजादी में एक बहुमूल्य योगदान दिए थे जहां उन्होंने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, का नारा लगाया था। उनका जय हिंद का दिया गया नारा आज भी हमारा देश में सभी के जुबान पर आता है।
मौके पर तीन प्रस्ताव पारित करते हुए 1.नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्मृतियों का संरक्षण 2.महात्मा गांधी, आर्यभट्ट, चाणक्य ,नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के स्मृतियों का संरक्षण एवं चंद्रायन 3 की सफलता पर वैज्ञानिकों को बधाई दी गई।
वही नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के प्रशस्ति चिन्ह देकर अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम मे बीजेपी नेता भाई सनोज यादव देवकिशुन ठाकुर, रंगकर्मी नवाब आलम , नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार,मोहन पासवान,लक्ष्मी पासवान, आशुतोष श्रीवास्तव, भरत पोद्दार, अशोक नागवंशी,, राकेश कुमार, राजकिशोर गुप्ता, देवेंद्र कुमार घुटुक ,चंदू प्रिंस, सुधीर मधुकर सहित अन्य लोग मौजूद थे।