81 हजार घरों में लगभग 42 हजार 5 सौ बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का हैं लक्ष्य
खगौल।रविवार को खगौल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोलियो अभियान का उद्घाटन, चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर कैसर जमाल एवं खगौल 27के वार्ड पार्षद प्रशांत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से नौनिहालों को दो बूंद खुराक पिलाकर किया गया।
10 से 14 दिसम्बर 2023 तक चलने वाली इस पोलियो अभियान मे 81 हजार घरों में लगभग 42 हजार 5 सौ बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है।
इसके लिए पी एच सी दानापुर, खगौल से 67 पर्यवेक्षक एवं 171 टीमों को लगाया गया है जो हर घर पर जाकर जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक के दो बूंद पिलाया जाएगा।
साथ ही 15 ट्रांजिट टीम तथा 5 मोबाइल टीम भी लगाया गया है जो पूर्व निर्धारित चिन्हित स्थलों और ईंट भट्ठा पर खुराक पिलाने का काम करेगी। मौके पर अभिषेक कुमार कोल्ड चैन हैंडलर, सुभाष प्रसाद सिंह बी सी एम एवं यूनिसेफ के बी एम सी शशि कान्त मौजुद थे।