CrimeNational

मुरैना में खूनी संघर्ष : दो परिवारों के बीच 10 साल से थी रंजिश, एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या

  • दोनों पक्षों में था जमीन का विवाद
  • आपसी रंजिश में 2014 में भी हुई थीं 3 हत्याएं
  • घटना स्थल के पास ही है डकैत पान सिंह तोमर का गांव

मुरैना। मध्यप्रदेश के चंबल की धरती एक बार खून से लाल हो गई। राज्य के मुरैना के लीपा भिड़ोसा गांव में दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि गांव के 2 परिवारों के बीच पिछले 10 साल से रंजिश चल रही है। इसके चलते ही शुक्रवार को एक परिवार ने दूसरे परिवार पर फायरिंग कर दी।फायरिंग में तीन पुरुष और तीन महिलाओं की मौत हो गई। मृतक सभी एक ही परिवार के हैं। इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया है कि लेपा गांव के रंजीत तोमर और राधे तोमर के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 2014 में रंजीत तोमर के पक्ष ने राधे तोमर के परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद रंजीत का परिवार गांव छोड़कर चला गया था। कुछ दिन पहले ही वह गांव में लौटा था। कहा जा रहा है कि बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

ma-malti-niwas-6

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया है कि पहले दोनों पक्षों में लाठी डंडो से मारपीट हुई। हमले में राधे तोमर के पक्ष के लोग रंजीत तोमर के परिजनों को लाठी से पीट रहे थे।वहीं पर कुछ लोग बंदूक और लाठियां लेकर सड़क पर खड़े थे।इसी बीच एक युवक आता है और एक के बाद एक 9 लोगों को गोली मार देता है। गोली लगने के बाद सभी लोग जमीन पर गिर जाते हैं। उस समय घटनास्थल पर बच्चे भी थे, जिन्हें एक महिला ने आवाज लगाकर घर के अंदर बुला लिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फायरिंग में लेस कुमारी पत्नी वीरेंद सिंह, बबली पत्नी नरेंद्र सिंह तोमर, मधु कुमारी पत्नी सुनील तोमर, गजेंद्र सिंह पुत्र बदलू सिंह, सत्यप्रकाश पुत्र गजेंद्र सिंह व संजू पुत्र गजेंद्र सिंह है। घायलों में विनोद सिंह पु.सुरेश सिंह तोमर और वीरेंद्र पुत्र गजेंद्र सिंह शामिल हैं।

add office

घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। हर तरफ सन्नाटा है। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। गांव के लोग बता रहे हैं कि लीपा गांव के पास ही भिड़ौसा गांव है। डकैत पान सिंह तोमर भिडौसा गांव का ही था, जिसके ऊपर फिल्म भी बन चुकी है। पान सिंह तोमर का विवाद भी जमीन को लेकर गांव के लोगों के साथ हुआ था और वह डकैत बन गया था। खास बात यह है कि दोनों ही गांवों को जोड़कर यानी लीपा-भिड़ोसा के नाम से जाना जाता है। उधर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा, ‘मुरैना जिले में दिनदहाड़े 5 लोगों की हत्या का नृशंस मामला सामने आया है। मैं सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। यह घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है। प्रदेश में एक के बाद एक कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार स्थिति पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है। मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि इस विषय में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाए और सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की जाए कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button