खगौल। गुरुवार की देर रात खगौल की पुलिस ने राहगीरों को लूटने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश खगौल के रहने वाले आशुतोष कुमार, रौशन कुमार,अंकित कुमार एवं प्रिंस कुमार है। वही मनेर के आकाश कुमार एवं पटना के अविनाश कुमार है।
इस संबंध मे फुलवारीशरीफ बभनपुरा निवासी उज्जवल कुमार ने खगौल थाना में लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि गुरुवार की रात बनारस से लौटकर दानापुर स्टेशन आया था।वही दानापुर स्टेशन के बाहर घिरनी के पास मेरा भाई चंदन कुमार मुझे बभनपुरा अपने घर ले जाने के लिए मोटरसाइकिल लेकर आया हुआ था। जब मै अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने घर की ओर जाने लगा,तभी छह की सख्या मे संदिग्ध व्यक्ति ने हम दोनों भाइयो को घेरकर मोटरसाइकिल एवं पॉकेट मे रखा रुपया छिनने लगा। मौके पर पुलिस की गस्ती गाड़ी पहुंचकर तीन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया
। वही मौके तीन बदमाश भागने में सफल रहा। इस संबंध में खगौल थाना प्रभारी फूलदेव चौधरी ने बताया कि रोशन कुमार एवं अंकित कुमार ने शराब का सेवन कर रखा था। जब पुलिस ने तीनों बदमाश को पकड़ कर थाने लाई तो कुछ मिनट बाद थाना क्षेत्र मे लगभग 7 से10 लोग पहुंचकर शिकायतकर्ता उज्जवल को धमकाने व पीटने की कोशिश करने लगा। मौके पर पुलिस ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो पुलिस थाने में आए लोगों ने पुलिस के साथ भी अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। इसी क्रम में उज्जवल ने बताया कि थाना मे पहुंचे व्यक्तियों मे 3 लोग इस छिनतोरी मे शामिल थे, जो मौके से फरार हो चुके थे। इस बात की जानकारी मिलते ही थाने में मौजूद पुलिस ने उन तीनों फरार बदमाशों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार छह बदमाश से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।