BiharENTERTAINMENTLife StylePatnaPOLITICS

6 लेन गंगा पुल परियोजना के पटना से राघोपुर की सम्पर्कता का हुआ लोकार्पण

एस आलम कि रिपोर्ट

पटना। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन को गंगा पुल परियोजना के पटना से राघोपुर की सम्पर्कता का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया।

लोकर्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित 6 लेन गंगा पुल का राघोपुर तक निरीक्षण किया। राघोपुर के ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री का इस पुल के निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों के हित में हम लगातार काम कर रहे हैं और इस क्षेत्र के विकास के लिए हमसे जो बन पड़ेगा करते रहेंगे।निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के पटना से राघोपुर की सम्पर्कता का लोकार्पण किया गया है।

इस 6 लेन गंगा पुल के निर्माण के लिये हमलोग लगातार काम कर रहे थे। निर्माणाधीन कार्य का नियमित निरीक्षण कर पुल का निर्माण शीघ्र पूरा करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित करते रहे। खुशी की बात है कि अब यह सपना साकार हो गया है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के बचे हुये कार्यों को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश कहा कि कच्ची दरगाह बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल के लोकार्पण से राघोपुर दियारा क्षेत्र के लोगों को राजधानी पटना से पूरे वर्ष के लिये सड़क सम्पर्कता मिलेगी। इस क्षेत्र में कृषि, उद्योग सहित अन्य व्यवसायों का और तेजी से विकास होगा।

Advertisement

आकस्मिक चिकित्सा की स्थिति में मरीजों को भी काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी सेतु पर भी यातायात का भार कम हो गया तथा उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की सम्पर्कता के लिये लोगों को एक और वैकल्पिक मार्ग मिल गया, जिससे आवागमन और सुगम हो गया। उन्होंने कहा कि पटना शहर में लगनेवाले जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी। इस पुल के निर्माण से पटना शहर के बाहर से ही लोग उत्तर बिहार के विभिन्न जगहों पर आसानी के साथ आवागमन कर सकेंगे।

पटना के पूर्वी क्षेत्र के लोगों को भी सुगम यातायात का लाभमिलेगा। उन्होंने कहा कि हमलोग राज्य में गुणवत्तापूर्ण सड़कों एवं पुलों का लगातार निर्माण कर आवागमन को सुगम बना रहे हैं। उसके बाद मुख्यमंत्री ने दीदारगंज में कच्ची दरगाह बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल को जे०पी० गंगा पथ से जोड़नेवाले निर्माणाधीन लिंक पथ का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जे०पी० गंगापथ परियोजना को दीदारगंज तक पूरा कर लिया गया है। जे०पी० गंगापथ की तरफ से आने-जानेवाले वाहनों को कच्ची दरगाह बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल से सीधी संपर्कता बहाल करने के लिए बचे हुये काम को एक माह में तेजी से पूर्ण करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button