खगौल। शुक्रवार की अगले सुबह 3:30 बजे के आसपास दानापुर प्लेटफार्म के बाहर टेंपो स्टैंड के पास एक 5 वर्षीय पुत्री को अकेला छोड़कर पिता फरार हो गया। 5 वर्षीय बच्ची सृष्टि कुमारी ने बतलाया कि उसकी मां का नाम काजल कुमारी है एवं पिता का नाम अजीत कुमार है और वह सोनीपत में रहती है जहां उनके पिता प्राइवेट कंपनी में मजदूरी का काम किया करते हैं।
5 वर्षीय बच्ची सृष्टि कुमारी दो बहनों में बड़ी है। सृष्टि ने बतलाया कि वह अपने पिता अजीत कुमार के साथ नई दिल्ली से दानापुर स्टेशन आई थी जहां टेंपो स्टैंड के पास पिता ने यह बोलकर टेंपो पर सवार होकर चला गया और कहा कि किसी के साथ मत जाना। जानकारी के मुताबिक अपने 5 वर्षीय पुत्री को लेकर महानंदा एक्सप्रेस से दानापुर पहुंचे अजीत कुमार ने टेंपो स्टैंड के नजदीक अपने पुत्री को खड़ा कर एक टेंपो पर सवार होकर हाजीपुर के झरुआ चला गया। इस संबंध मे खगौल थाना प्रभारी फूलदेव चौधरी ने बताया कि फुलवारी शरीफ मे स्वर्गीय नेता शर्मा स्मृति अनाथ आश्रम मे फिलहाल बच्ची को रखकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वही अनाथ आश्रम के संस्थापक के के शर्मा ने बतलाया कि फिलहाल उस बच्ची को खगौल थाने से लाकर अनाथ आश्रम मे रखा गया है, जिसकी सूचना सोशल मीडिया मे दी गई है ताकि उस बच्ची के परिवार तक यह सूचना पहुंच सके।