BiharCrimeNationalPatna

हाईवे किनारे होटल में जबरन दो दिनों तक एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

5 people raped a minor girl for two days by picking her up from the National Highway

  • पटना एम्स से लौटने के दौरान ऑटो चालक ने अकेला देख नाबालिग को होटल में ले जाकर कराया सामूहिक दुष्कर्म
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • होटल संचालक और ऑटो चालक की तलाश में छापेमारी

फुलवारी शरीफ,अजीत। फुलवारी शरीफ में पटना एम्स से घर लौटने के दौरान एक नाबालिक लड़की के साथ ऑटो चालक ने उसे अकेला देख नेशनल हाईवे 98 किनारे एक होटल में ले गया और वहां पांच लोगो के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। सारे वहशी दरिंदे 2 दिनों तक उस नाबालिग को होटल में जबरन बंधक बनाकर रखा और दुष्कर्म करते रहे। जब दुष्कर्मियों ने युवती को घर जाने के लिए छोड़ दिया, तब वह अपने परिजनो के साथ जानीपुर थाना पहुंची और सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। जानीपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे 98 किनारे स्थित एक होटल में छापेमारी कर तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है । जबकि होटल संचालक और इस मामले का मुख्य आरोपी ऑटो चालक अभी भी फरार है। जिसकी तलाश मे छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल के लिए पीएमसीएच भेजा है।

ma-malti-niwas

जानकारी के मुताबिक नौबतपुर निवासी एक नाबालिग अपनी मां का इलाज कराने के लिए शनिवार को एम्स मे इलाज के लिए भर्ती कारवाई थी। इलाज के लिए एम्स में उसकी मां को भर्ती करना उसे महगा पर गया। नाबालिक लाडकी जब शनिवार की शाम अकेले ही अपने घर नौबतपुर जाने के लिए एक ऑटो पर सवार हुई, उस ऑटो पर पहले से दो और सवारी थे जो थोड़ी दूर जाकर उतर गए। फिर ऑटो चालक ने नाबालिग को अकेले देख उसे जानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच पर बग्गा टोला के पास स्थित संतोष होटल ले गया।

add office
5 people raped a minor girl for two days by picking her up from the National Highway


ऑटो चालक ने अपनी बीमार मां को होटल में ठहरे होने का बहाना बना कर उतार दिया। नाबालिग से ऑटो चालक ने कहा कि थोड़ा देर लगेगा, होटल में उसकी मां बीमार है जिसे एम्स में दिखलाने के लिए लाया था। जब तक वह अपनी मां से मुलाकात करता है वह भी होटल में ऊपर आकर उसका इंतजार करे। नाबालिग उस ऑटो चालक के बातों में आ गई और होटल में चली गई। उस होटल मे पहले से हि चार युवक मौजूद थे। सब लोगों ने मिलकर उसे बारी-बारी से अपनी हवस का शिकार बनाया। जानीपुर थाना प्रभारी टोप्पो ने बताया की नाबिलग ने पुलिस को बातलाया की संतोष होटल के एक कमरा में उसे रख कर लगातार दो दिन तक सभी उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते रहे। हालांकि युवती अपने बचाव के लिए उनसे लगातार गुहार लगाती रही मगर किसी ने भी उसकी ना सुनी और सभी उसके साथ जबरन दुष्कर्म करते रहे।.इस दौरान नाबालिग को खाना पानी देते थे। इधर युवती के परिजन उसकी तालाश करते रहे मगर उसका कहीं अता पता नहीं चला। सोमवार को सभी बदमाशो ने युवती को होटल से घर जाने के लिए रास्ते में ले जाकर छोड़ दिया। युवती दुष्कर्मियों के चुंगुल से आजाद होकर अपने घर पहुंची और परिजनों को सारी बात बताई। तब जाकर परिजन नाबालिग को लेकर जानीपुर थाना पहुंची। नाबालिग ने पुलिस काे अपने साथ हुई घटना की जानकारी दिया। पुलिस तत्काल नाबालिग को लेकर संतोष होटल पहुंची जहां युवती ने होटल की पहचान करते हुए तीन युवकों की भी पहचान किया।.नाबालिग के निशानदेही पर पुलिस ने धीरज नौबतपुर,रमेश बगहा टोला और बुची बगहा टोला को गिरफ्तार कर लिया। वहीं होटल मालिक फरार होने मे सफल रहा । पुलिस ऑटो चालक की तलाश मे छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस वारदात में होटल संचालक एवं ऑटो चालक सभी की मिली भगत है।. पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच भेजते हुए आगे कि कारवाई मे जुटी है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button