National

सत्यनारायण मंदिर में मौलवी ने कराया निकाह, संघ और वीएचपी के लोगों ने भी दिया आशीर्वाद

  • इस मंदिर में है आरएसएस और वीएचपी का कार्यालय, हिन्दू परंपरा के अनुसार हुआ खानपान
  • दुल्हन एमटेक गोल्ड मेडलिस्ट और दूल्हा है सिविल इंजीनियर

शिमला, एजेंसी । हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रामपुर बुशहर में धार्मिक सामजस्य एवं सद्भावना का अनूठा उदाहरण सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित ठाकुर सत्यनारायण मंदिर परिसर में विधि विधान से एक मुस्लिम लड़की का निकाह मुस्लिम लड़के से करवाया गया। इस निकाह को मंदिर परिसर में कराने का मकसद धार्मिक सामजस्य एवं आपसी भाईचारे का संदेश जन-जन तक पहुंचाना था। निकाह करने वाली  लड़की एमटेक गोल्ड मेडलिस्ट और लड़का सिविल इंजीनियर है। उल्लेखनीय है कि सत्यनारायण मंदिर परिसर विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिला कार्यालय भी है। मंदिर में बारात स्वागत से लेकर गाज बाज और खानपान हिंदू परंपरा के अनुसार हुआ। लेकिन निकाह की रसम मौलवी ने एक वकील और दो गवाहों की मौजूदगी में मुस्लिम परंपरा के अनुसार  करवाई।

add-danapur

इस दौरान निकाह की रस्म का साक्षी बनने विभिन्न धर्मो एवं समुदाय के लोग उपस्थित हुए थे। सभी लोगों ने  विवाह समारोह को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट के संचालकों एवं मुस्लिम कन्या के परिजनों ने बताया कि उनका एक अनूठा प्रयास था कि धार्मिक सद्भावना एवं सनातन परम्परा से सामाजिक सामजस्य बनाते हुए आगे बढ़ने की पहल हो। सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट रामपुर के महासचिव विनय शर्मा ने बताया की यह मंदिर विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिला कार्यालय भी इसी में है। उन्होंने बताया कि अक्सर विश्व हिंदू परिषद व आरएसएस पर मुस्लिम विरोधी होने के आरोप लगते है। लेकिन यहां पर एक मुस्लिम कन्या का निकाह मंदिर परिसर में हुआ है। यह एक अपने आप में उदाहरण है की सनातन धर्म हमेशा सबको समेट कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

add-noubtpur-1

उन्होंने कहा कि यह जो विवाह हुआ है मंदिर परिसर में पूरी शुद्धता से मुस्लिम परिवार ने हिंदू मंदिरों की व्यवस्था को समझते हुए  निकाह रस्म मुस्लिम परंपरा के अनुसार किया। लेकिन  खानपान और  स्वागत से जुड़ा कार्य हिन्दू परम्परा के हिसाब से हुआ । यह निकाह अपने आप में एक सद्भावना का बहुत बड़ा उदाहरण है और यह सब के लिए एक मिसाल भी।

Banner-728x90-1

लड़की के पिता ने कही ये बात

लड़की के पिता महेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का निकाह सत्यनारायण मंदिर परिसर, रामपुर में कराया है। इस निकाह के आयोजन में शहर के लोगों ने, चाहे वह विश्व हिंदू परिषद हो या मंदिर ट्रस्ट उनका सकारत्मक और सक्रिय सहयोग रहा। इससे भाईचारे का एक संदेश रामपुर की जनता ने लोगों के बीच पेश किया है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से रामपुर निवासियों ने एक हिंदू मुस्लिम भाईचारे का संदेश दिया है उसी तरह सभी जगह मिल कर रहना चाहिए। आपस में एक दूसरे को बहकाना नहीं चाहिए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button