BiharLife StylePatnaPOLITICS

29 जून वक्फ बचाओ सम्मेलन को लेकर नेताओं का ऐलान

अजीत यादव कि रिपोर्ट

फुलवारी शरीफ। 29 जून को गांधी मैदान में होने वाले वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ सम्मेलन को लेकर बिहार के प्रमुख धर्मनिरपेक्ष दलों के नेताओं ने इसे सफल बनाने का संकल्प लिया है. इमारत ए शरिया फुलवारी शरीफ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अमीर-ए-शरीयत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने की।

बैठक में कहा गया कि यह सम्मेलन वक्फ संपत्तियों और संविधान की रक्षा के लिए एक ऐतिहासिक पहल होगी. अमीर-ए-शरीयत ने कहा कि नया वक्फ कानून मुसलमानों के मौलिक अधिकारों पर हमला है. इमारत ए शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना मुफ्ती मुहम्मद सईद-उर-रहमान कासमी ने तैयारियों की जानकारी दी।

बैठक में मौजूद थे मौलाना वसी अहमद कासमी, मौलाना अनवर हुसैन कासमी, मौलाना मुहम्मद सोहेल अख्तर कासमी, समीउल हक साहब व अन्य। इस बैठक में चौधरी महबूब अली कैसर (पूर्व सांसद), अख्तर-उल-ईमान (विधायक, एआईएमआईएम), अख्तर-उल-इस्लाम शाहीन (राजद विधायक), गोपाल रविदास (विधायक, फुलवारी शरीफ), फारूक शेख (राजद एमएलसी), महबूब आलम (नेता, भाकपा माले), अनवर आलम (पूर्व विधायक), मेहताब आलम (महानगर अध्यक्ष, राजद), महताब खान, और अब्दुल्ला (पूर्व डीआईजी) जैसे नेताओं ने शिरकत की।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button