277.04 लीटर विदेशी शराब तीन तस्कर गिरफ्तार
खगौल। दानापुर रेलवे स्टेशन जीआरपी पुलिस में तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है जिसके पास से लगभग 277.04 लीटर विदेशी शराब भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार शराब तस्कर आरा भोजपुर के नंदकिशोर सिंह का पुत्र अशु सिह,जिसके पास से शराब भरा हुआ काले रंग का दो अदद पिठ्ठू बैग बरामद किया गया।

वही बरौनी जिला-बेगुसराय के स्व० राम कृपाल राय का पुत्र राजेश राय है।जिसके पास से भी शराब भरा हुआ दो अदद पिठ्दू बरामद किया गया है एवं बरौनी बाना-FCI बरौनी, जिला-बेगुसराय के रामाकात सिंह का पुत्र निर्मल कुमार है। इस संबंध मे दानापुर रेलवे स्टेशन के आर पी एफ निरीक्षक प्रभारी दानापुर पी. के. बरनवाल ने बतलाया कि सोमवार की देर रात को गाड़ी सं0-22913 मुम्बई-सहरसा हमसफर एक्स० से चेन पुलिंग करके दानापुर रेलवे यार्ड मे 6 से 7 की संख्या में शराब तस्कर पिट्ठू बैग में शराब लेकर ट्रेन से उतरकर भाग रहे थे।

इसी क्रम मे जब पुलिस उन शराब तस्करो का पीछा करते हुए तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कुछ शराब तस्कर भागने में सफल रहे। इन शराब तस्करों के पास से कुल 277.04 लीटर विदेशी शराब भी बरामद हुआ है। जिसकी कीमत लगभग पौने तीन लाख रुपए आकी जा रही है। पुलिस फिलहाल तीनों शराब तस्करों के से पूछताछ के बाद तीनो को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।