राजधानी में लापता डॉक्टर का 12 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग,
पटना,अजीत। पटना से एनएमसीएच मे पदस्थापित डॉक्टर संजय के रहस्यमय ढ़ंग से गायब होने के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया की पुलिस ने मिसिंग लोकेशन के आधार पर गंगा ब्रिज पर गाड़ी को बरामद किया है। इस मामले को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा की अभी भी अनुसंधान जारी है। जबतक किसी ठोस नतीजे पर पहुँच नहीं जाते। इस मामले मे फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगा। पुलिस हर संभव एंगल पर अपनी जांच की दिशा में कार्य कर रही है। वही पटना एसएसपी ने एलान किया है की जो भी लापता डॉक्टर संजय को ढूंढेंगे उन्हे दो लाख का इनाम मिलेगा। बताते चले की बीते बारह दिनो से लापता डॉकटर संजय की तलाश अबतक जारी है।