BiharCrimeNationalPatna

खोजने वाले को पुलिस ने दो लाख रूपये देने का किया ऐलान

राजधानी में लापता डॉक्टर का 12 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग,

पटना,अजीत। पटना से एनएमसीएच मे पदस्थापित डॉक्टर संजय के रहस्यमय ढ़ंग से गायब होने के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया की पुलिस ने मिसिंग लोकेशन के आधार पर गंगा ब्रिज पर गाड़ी को बरामद किया है। इस मामले को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है।

2 lakh reward to the finder
Father donated kidney and eye of deceased son

उन्होंने कहा की अभी भी अनुसंधान जारी है। जबतक किसी ठोस नतीजे पर पहुँच नहीं जाते। इस मामले मे फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगा। पुलिस हर संभव एंगल पर अपनी जांच की दिशा में कार्य कर रही है। वही पटना एसएसपी ने एलान किया है की जो भी लापता डॉक्टर संजय को ढूंढेंगे उन्हे दो लाख का इनाम मिलेगा। बताते चले की बीते बारह दिनो से लापता डॉकटर संजय की तलाश अबतक जारी है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button