मुरादपुर विधवा महिला शोभा देवी हत्याकांड का मुख्य आरोपी शंकर पासवान कोर्ट में सरेंडर
फुलवारीशरीफ. अजीत। मुरादपुर गांव में विधवा महिला शोभा देवी की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी शंकर पासवान ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. आरोपी शोभा देवी का रिश्ते में बहनोई है, जिस पर मृतका की बेटी नेहा कुमारी ने पेंशन की रकम को लेकर हत्या का आरोप लगाया था.

टीएसपी पश्चिम भानु प्रताप ने बताया कि शंकर पासवान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, इसी बीच उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली है.
गौरतलब है कि मुरादपुर में शोभा देवी की हत्या की यह वारदात (21 जुलाई) की रात को हुई थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी.