102वीं हजरत सैयद शाह पीर नसीरुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह का उर्स बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया गया
खगौल से चंदू प्रिंस की रिपोर्ट
खगौल। रहनुमा-ए-क़ौम कब्रिस्तान कमिटी के जरिये 102वीं हजरत सैयद शाह पीर नसीरुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह का दो दिनों तक चलने वाला उर्स बड़ी धूम-धाम और अकीदत के साथ मनाया गया। ताज एकता कमिटी की ओर से मजार पर शाम 8 बजे रात्रि चादरपोशी के लिए का अकदितमंडो की भारी उमड़ी भीड़ रही। वहीं दूसरी ओर बैंड बाजा के साथ चादर के साथ जुलूस निकाली गई।
जिसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया जुलूसनीम तल्ला रोड से होते हुए।जयराम बाजार, खगौल थाना रोड ,होते हुए दरगाह पर पहुंचा। यहाँ सभी धर्मों के लोग हर साल यहाँ आकर मन्नत मांगते है और मन्नत पूरी होने पर फूल और चादर चढ़ाते है। 27 नवंबर को सुबह में क़ुरानख्वानी, बाद नमाज़ ज़ोहर मज़ार शरीफ का गुसुल और बाद नमाज़ ईशा मिलादुन्नबी का प्रोग्राम हुआ। मिलाद में मौलाना अल्हाज़ हाफ़िज़ मिफ्ताउर रब अशरफी, सय्यद ओवैश अहमद फ़िरदौसी आदि लोगों ने हज़रत पीर नसीरुद्दीन रहमतुल्लाह अलैहे की तारीफ बयान की और 28 नवंबर को सुबह से लेकर 12 बजे रात तक नेयाज, फातेहा, गुलपोशी,
चादरपोशी होती रही और दुआ ज़ायेरीन करते रहे और रात में कई तंज़ीमों के तरफ से गुल पोशी और चादर पोशी हुई। जिसमें मोहम्मद सुल्तान, मोहम्मद सईद, अहमद हुसैन, मोहम्मद मोनीर ने ज़ायरीनों को नेयाज और फातिहा कराई वहीं दूसरी तरफ चादर चढ़ाने वालों में मोहम्मद याहिया हुसैन, मोहम्मद सज्जाद, ताज एकता कमिटी के मोहम्मद रिंकू चंदू प्रिंस असलम कुरैशी, तौसीफ अख्तर, बड़ी खगौल के आफताब रज़ा, फ़ैजाने औलिया कमिटी और छोटी खगौल चीक टोली से लोगों ने चादर चढ़ाया साथ ही हिन्दुस्तान के साथ पूरी दुनिया में अमन शान्ति और भाईचारगी कायम रहने की दुआ की।
कमिटी के अध्यक्ष शोएब कुरैशी, उपाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक़ कुरैशी, सचिव मोहम्मद सज्जाद आलम उर्फ़ गुड्डू, संयुक्त सचिव मोहम्मद शम्सुद्दीन उर्फ़ पिंटू, कोषाध्यक्ष मोहम्मद सुल्तान उर्फ़ विक्की ने आये हुए जायरीन और भक्तों का हार्दिक स्वागत किया और उनलोगों का शुक्रिया अदा किया।इस मौके पर मौजूद भाजपा नेता रवि भूषण उर्फ बेला यादव, खगौल नगर परिषद के अध्यक्ष सुजीत कुमारके पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार, वार्ड पार्षद प्रशांत कुमार सिंह, पिंटू कुमार,अजय कुमार यादव ,ताज एकता कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज उर्फ रिंकू, संयोजक चंदू प्रिन्स, कोषाध्यक्ष मोहम्मद गुड्डू, सदस्य गण मोहम्मद बादल, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद तालिब, मोहम्मद गोल्डन,, ओम नंदन तिवारी आदि मौजूद थे।