1 अगस्त को प्रकाशित होगी मतदाताओं की नई सूची,
नागरिक सतर्क रहें: शिबली अल कासमी
फुलवारी शरीफ. इमारत शरिया के पूर्व सचिव मौलाना मोहम्मद शिबली अल कासमी ने कहा है कि लोकतंत्र में भागीदारी के लिए वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि बिहार में हाल ही में हुई विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया में कई गंभीर खामियां सामने आई हैं, जिससे लाखों योग्य मतदाताओं के नाम सूची से हटने की आशंका है.
शिबली अल कासमी ने मतदाताओं से अपील की
कि 1 अगस्त को जब निर्वाचन आयोग द्वारा नई मतदाता सूची जारी की जाए, तो लोग सजग रहें और उसमें अपना नाम जरूर जांच लें. यदि किसी का नाम सूची से गायब हो तो वह संबंधित बीएलओ से संपर्क कर तुरंत अपना नाम जुड़वाएं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक दस्तावेज़ की बात नहीं, बल्कि नागरिक अधिकार और लोकतंत्र की बुनियाद से जुड़ा मामला है. समाज के पढ़े-लिखे, जागरूक नागरिकों और धार्मिक-सामाजिक संगठनों से भी उन्होंने आग्रह किया कि वे इस कार्य में लोगों की मदद करें.
मौलाना ने इमामों और ख़ुतबा से भी अपील की कि वे अपने मेहराब और मिम्बर से लोगों को सूची देखने और ज़रूरी कार्रवाई करने की ताकीद करें.