होली मिलन में महिलाओं ने खूब उड़ाया गुलाल
दानापुर।मंगलवार को दानापुर स्थित चौकी धानी विवाह भवन में अखिल भारतीय रौनियार वैश्यमहासभा के महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता के नेतृत्व में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
इस होली मिलन में पहुंची महिलाएं होली के गीतों पर ठुमका लगाते हुए काफी मनोरंजन किया एवं एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले से लगाए। जिसमें सैकडों महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर एम एल सी श्रीमती अनामिका सिंह,दानापुर कैंट पर्षद की उपाध्यक्ष श्रीमती आशा देवी, सुप्रसिद्ध डाक्टर सोनाली गुप्ता, श्रीमती शीला लाल,वार्ड पार्षद श्रीमती आरती गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व डीजीपी, अशोक कुमार गुप्ता कार्यक्रम में दानापुर की वरिष्ठ समाजसेवी महिलाओं को सम्मानित किया गया।
मौके पर इस होली मिलन मे एक विधवा महिला जो कैंसर रोग से ग्रस्त है रोगी महिला श्रीमती रीता गुप्ता को संस्था द्वारा इलाज हेतुआर्थिक सहयोग दिया गया।
वहीं डाक्टर सोनाली गुप्ता ने घरेलू कामकाजी महिलाओं को कामकाज के बीच अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की उपयोगी बाते कीजानकारी दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला संगठन श्रीमती आशा गुप्ता ने सभी महिलाओं को सपरिवार होली की शुभकामनाएँ दी और कहा कि जिस तरह होली में रंगों की बौछार जीवन में नई खुशहाली लाती है इसी तरह हम महिलाओं को भी अपने जीवन से उदास ना होकर रंगों की तरह खुश रहना होगा,
एवं एक दूसरे का सहायता के लिए तत्पर रहना होगा उन्होंने कहा कि भविष्य में अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के महिला संगठन द्वारा लगातार ऐसे आयोजन जगह जगह किये जायेंगे और जरूरतमंद महिलाओं को हर संभव सहायता दी जायगी।