होली पर पुलिस अलर्ट
दानापुर, खगौल और पुलिस होली और लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में है। एसएसपी राजीव मिश्र के निर्देश पर रविवार को एएसपी दीक्षा व दानापुर थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस बलों ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। आम जनता से होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।
एएसपी दीक्षा ने लोगों से होली पर्व शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाने की अलीप की है। फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकालकर सदर बाजार , बस पडाव, बीबीगंज, थानाा मोड, मछुआ टोली, गोलापर, तकियापर , नासरीगंज भ्रमण करते हुए बीचली सडक होते हुए थाना पर समाप्त हो गया है।
इस दौरान एएसपी दीक्षा ने बताया की यह फ्लैग मार्च इसलिए निकाला जा रहा है की होली पर्व सौहार्द पूर्ण मनाया जाए। होली के दौरान आम जन पुलिस द्वारा की जाए सुरक्षा को लेकर संतुष्ट रहे।
किसी तरह की कोई गड़बड़ी नजर आए तो पुलिस को तुरंत संपर्क करे। थाना क्षेत्र के कोने कोने पर पुलिस तैनात रहेगी। किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिलते ही तुरंत की कारवाई की जायेगी।
इधर खगौल थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने खगौल क्षेत्र के मोती चौक, रेल नीड प्लांट, लोको कॉलोनी,खगौल बाजार, एवं अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्वक होली मनाने की बात कही और साथ ही लोगों को बताया कि कोई असमाजिक व्यक्ति पर नजर पड़ती है जो त्यौहार को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं या कोई अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में है, तो इसकी सूचना तत्काल थाने को दे।
इस फ्लैग मार्च मे खगौल थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, नवीन कुमार, जितेंद्र कुमार उपाध्याय, सुभाष कुमार एएसआई अंजनी कुमार, कृष्णा पंडित एवं अन्य सुरक्षा बल मौजूद थे।