BiharCrimeENTERTAINMENTHEALTHLife StyleNationalPatnaTravelधार्मिक ज्ञान

होली पर्व के पूर्व हुई थाना में शांति समिति की बैठक 

खगौल। मंगलवार को खगौल थाना प्रांगण मे होली पर्व को लेकर थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपस्थित लोगों से होली का त्योहार शांति पूर्वक  हर्सोउल्लास के साथ मनाने का आग्रह किया गया। मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व पर हुड़दंग मचाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि शराब को लेकर सतर्क रहना है। ब्रेथ लाइनर मशीन के साथ जगह जगह सड़क पर चेकिंग लगाने का आदेश है।

ऐसा ना हो की इस त्योहार में हमे कार्रवाई का मौका मिले। जनता के बीच प्रेम का संदेश देना है छोटी छोटी घटना को नजर अंदाज न करे तुरंत पुलिस को सूचित करे। खगौल की जनता स्थानीय थाना का सहयोग करे तो वे शांति व्यवस्था बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होने होलिका दहन मुख्य सड़क के बीच नहीं करने व बिजली के तार को लेकर बिजलीकर्मीयों को सचेत रहने की बात कही।

वहीं बैठक के बाद खगौल थाना अध्यक्ष सुनील कुमार थाने परिसर में होली मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगा होली पर्व की बधाई दी। वही मौके पर एसटीएफ की जवान द्वारा मोटरसाइकिल से नगर भ्रमण कर हुड़दंग ना मचाने की अपील की गई।

Advertisement

इस मौके पर सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार, अरविंद कुमार, दुर्गा श्री सिन्हा, ठाकुर राजेश्वर सिंह गितेंद्र उपाधाय, सुनील कुमार, ईश्वर मांझी, नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार ,अजय कुमार यादव, अजय कुमार सन्नी जमालुद्दीनचक के उप सरपंच विकास कुमार उर्फ पप्पू, चंदू प्रिन्स, महेंद्र कुमार सिंह, पूर्व पार्षद रितेश कुमार बिट्टू, गुप्ता जी, राज कुमार लोथा एवं अन्य लोग मौजूद थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button