हिमालय पब्लिक हाई स्कूल का वार्षिक उत्सव व क्रिसमस समारोह धूमधाम से संपन्न
कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने बच्चों का बढ़ाया हौसला, सांस्कृतिक कार्यक्रम व विज्ञान प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र
फुलवारी शरीफ। सोना पैलेस उत्सव हॉल में हिमालय पब्लिक हाई स्कूल का वार्षिक उत्सव सह क्रिसमस डे समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम
डॉक्टर डी.के. सिंह, विजय सिंह, प्रेम रंजन सिंह एवं बिहार चिल्ड्रंस एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान, गणेश वंदना, सरस्वती वंदना सहित अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत अनोखे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दर्शकों ने खूब सराहा।
इसके साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें चंद्रयान-3, अग्नि-5 मिसाइल, हाइड्रोलिक सिस्टम, रियल वाटर मॉडल, स्मार्ट सिटी, मैकेनिकल कैन, सोलर इलेक्ट्रिकल सिस्टम एवं 3D होलोग्राम प्रोजेक्ट जैसे मॉडल प्रदर्शित किए गए।
मुख्य अतिथि नीरज कुमार ने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा का बेहतर माहौल अत्यंत आवश्यक है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं और उन्हें मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देते हैं।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिनमें खुशी कुमारी, काजल कुमारी, यश श्री शर्मा, अमृत वर्षा, सोनाक्षी, आरुषि, प्रतीक, आदर्श, शुभम, हर्ष, अभय, आर्यन, आशीष, हिमांशु, साहिल, राजनंदनी त्यागी सहित अन्य विद्यार्थी शामिल रहे।
डॉ. डी.के. सिंह ने शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु पांच महत्वपूर्ण सुझाव दिए और कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक
राजेंद्र सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



