हिन्दू मुस्लिम एकता का मिसाल मिलता है खगौल मे
नमाज अदा कर लोग एक दूसरे को गले लगा कर दी बकरीद की बधाई
खगौल। शनिवार को बकरीद पर्व को लेकर लेकर ईदगाह में नमांज़ियों की भीड़ काफ़ी देखने को मिली। ईदगाह में नमाज़ खत्म होने के बाद लोग एक दूसरे को गले लगा कर बकरीद की बधाई दी। ईदगाह में छोटी खगौल, बड़ी खगौल, शैदा नगर, जमालुद्दीन चक, जगजीवन स्टेडियम, छोटी बदलपुर, बड़ी बदलपुरा एवं लोको कॉलोनी के मुसलमान भाई बकरीद की नमाज़ पढ़ने आते हैं।

फिलहाल काफी गर्मी पड़ रही है। इसलिए गर्मी और धूप की तपिश से नमाज़ियों को बचाने के लिए ईदगाह इंतेजामिया कमिटी और सुजीत कुमार नगर परिषद अध्यक्ष की ओर से पानी की टैंकर की व्यवस्था की गई है। कमिटी ने ईद की नमाज़ की नमाज़ 07:15 बजे पढ़ाई गयी।

जिसे हज़रत मौलाना ओवैस अहमद फ़िरदौसी मनेरी साहब ने पढ़ाई। इस मौके पर ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ पिंटू, सरफुद्दीन उर्फ सरफु, वार्ड पार्षद राहुल द्वारा कोल्ड ड्रिंक एवं शरबत का वितरण किया गया।

इस मौके पर ईदगाह में नमाज अदा के बाद सुनील कुमार पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद,ताज एकता कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज उर्फ रिंकू संयोजक चंदू प्रिन्स एवं समाजसेवी अजय कुमार यादव ने कहा कि खगौल मे ईद हो बकरीद हो या फिर होली या दीपावली सारे बड़े धूमधाम से दोनों वर्ग के लोग मिलजुल कर मनाते हैं। कॉल ऐसी जगह है जहां हिंदू मुस्लिम की भेदभाव नहीं है सभी एक दूसरे के त्यौहार में उपस्थित होकर खुशियां बांटत है और प्रेम से एक दूसरे को गले लगाते है।

मौके पर ईदगाह कमिटी के सचिव शोएब कुरैशी, उपाध्यक्ष इरफ़ान सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष सज्जाद आलम उर्फ़ गुड्डू, कब्रिस्तान कमिटी के मो. शमशुद्दीन उर्फ पिंटू, मो. विक्की, पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार, वार्ड पार्षद राहुल कुमार, समाजसेवी अजय कुमार यादव, मुकेश कुमार मंडल सफाई निरीक्षक, अबू बकर, मोहम्मद याहिया खान, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद तालिब, मोहम्मद बादल, मोहम्मद सद्दाब, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद गोल्डन, सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स, मोहम्मद शाहनवाज उर्फ रिंकू, रंजीत प्रसाद सिन्हा, मनोज कुमार सिन्हा, कुमार पिंटू अविनाश पूर्व उपाध्यक्ष, अनिल कुमार गुप्ता सहित दोनों समुदाय के लोग शामिल थे।