BiharENTERTAINMENTFoodsHEALTHKatiharLife StyleNationalPatnaTechTravel

हर नागरिक निभाए सड़क सुरक्षा में भूमिका : डीएसपी धर्मेंद्र कुमार



सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, समाज की भी साझी भागीदारी जरूरी.

कटिहार (कोढ़ा, अजित): स्थानीय थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार को सड़क सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर कोढ़ा डीएसपी धर्मेंद्र कुमार द्वितीय ने आमजन को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सिर्फ पुलिस या प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने उपस्थित आमजनों से अपील की कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें. उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर पहने।

डीएसपी ने कहा कि आपकी सुरक्षा सिर्फ आपकी नहीं, बल्कि आपके परिवार, बच्चों, माता-पिता और समाज से भी जुड़ी होती है. सड़क दुर्घटना न केवल एक जीवन छीनती है, बल्कि कई परिवारों को उजाड़ देती है. इसलिए जब भी आप घर से निकलें, तो यह सोचें कि आपके घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकतर दुर्घटनाएं ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार, मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं. इन पर नियंत्रण पा लिया जाए, तो दुर्घटनाओं में बड़ी कमी लाई जा सकती है।

डीएसपी ने कहा कि त्योहार, मेले व विशेष अवसरों पर सड़क पर यातायात की गति धीमी रखें और सावधानी बरतें. उन्होंने खासकर युवाओं से अपील की कि वे बाइक स्टंट या तेज गति से वाहन चलाने जैसी जोखिमभरी गतिविधियों से दूर रहें। कार्यक्रम में कोढ़ा थाना के सभी पुलिसकर्मी, स्थानीय लोग एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।अंत में डीएसपी ने कहा कि यदि हम सभी नागरिक मिलकर यातायात नियमों का पालन करें, तो एक सुरक्षित समाज की स्थापना संभव है. उन्होंने अपील की कि तीमूहा, चौयालुम, बाला दी सहित तमाम प्रमुख मोड़ों और चौक-चौराहों पर वाहन धीमा चलाएं, ताकि हर दिशा में सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो सके.


Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button