BiharENTERTAINMENTHEALTHLife StylePatna
हरनीचक अनीसाबाद में काउंट मैटी इलेक्ट्रो होमियोपैथी काउंसिल का शुभारंभ
फुलवारी शरीफ अजीत। हरनीचक, अनीसाबाद में सोमवार को काउंट मैटी इलेक्ट्रो होमियोपैथी काउंसिल का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के संयुक्त चुनाव आयुक्त शंभू कुमार के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।संस्था के सचिव रौशन राकेश ने बताया कि यह काउंसिल विभिन्न चिकित्सा कोर्सों का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ कई कॉलेजों को कोर्स संचालन की मान्यता भी प्रदान करेगी. इसके अलावा यहाँ असाध्य रोगों के इलाज की भी व्यवस्था की गई है।

श्री कुमार ने संस्था की पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को सस्ती व सुलभ चिकित्सा और प्रशिक्षण उपलब्ध कराना एक सराहनीय कदम है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं काउंसिल अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार झा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।