हज यात्रा से लौटे बिहार के पहले दो जत्थे का गया एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत
अजीत कि रिपोर्ट
गया, । पटना । बिहार राज्य के हज यात्रियों का पहला और दूसरा जत्था 15 और 16 जून को गया एयरपोर्ट पर सकुशल पहुंचा. ये दोनों फ्लाइटें सऊदी अरब से हज यात्रा पूरी करने के बाद भारत लौटीं, जिनमें कुल 271 हज यात्री शामिल थे. ये यात्री मुख्यतः गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, बक्सर और पटना जिलों से संबंध रखते है

गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हज यात्रियों के स्वागत के लिए जिला अधिकारी (डीएम), पुलिस अधीक्षक (एसपी), बिहार राज्य हज समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

स्वागत के दौरान यात्रियों को गुलाब के फूल भेंट किए गए और उन्हें सादर सम्मानित किया गया. हज से लौटे बुज़ुर्गों और महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया. हज यात्रियों के सामान को भी व्यवस्थित ढंग से लौटाया गया।

गया एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों ने सभी यात्रियों की कुशल वापसी पर संतोष जताया और शांति व सहयोग के लिए हज समिति तथा स्वंयसेवकों को धन्यवाद दिया।