पटना।शनिवार की सुबह नौबतपुर के तरेत पाली स्थित राजकीय मध्य विद्यालय मे जब विद्यालय की शिक्षक नल के पास पहुंची तो पानी से काफी गंध आ रहा था। उन्होंने इसकी सूचना विद्यालय के प्राचार्य को दी। सूचना पाकर प्राचार्य जब पानी के टंकी की जांच करने लगी तो उन्होंने देखा कि पानी के ऊपर कुछ तरल पदार्थ दिख रहा है और पानी से काफी गंध आ रहा है।
विद्यालय की प्राचार्य ने इसकी सूचना विद्यालय समिति के सभी पदाधिकारी और नौबतपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही नौबतपुर थाने की पुलिस विद्यालय पहुंची और पानी के टंकी की जांच कर पाया की टंकी के ऊपर किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा कीटनाशक दवा मिलाया गया है।
घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल है। आसपास के लोगो की माने तो अगर कोई भी बच्चा स्कूल के नल का पानी पी लेता तो वह काफी गंभीर रूप से बीमार पड़ सकता था, या फिर उसकी मृत्यु भी हो सकती थी।
इस तरह स्कूल के शिक्षक एवं प्राचार्य के सजगता से एक बड़ी घटना होने से टल गई। इस संबंध मे नौबतपुर थाना प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने कहा कि फिलहाल पुलिस पानी का सैंपल लेकर लैब मे जांच के लिए भेज दी है। वही पुलिस उन लोगों की तलाश भी कर रही है जिन्होंने बच्चों के पीने वाले पानी की टंकी मे जहर मिलाया है।