सूत्रधार का नुक्कड़ नाटक जान है तो जहान है
खगौल। सोमवार को सूत्रधार द्वारा लोगों को जागरूक करने के ख्याल से खगौल के रेलवे हाई स्कूल, मोतिचौक के एबी निकेतन स्कूल एवम बड़ी खगौल देवी स्थान मे नुक्कड़ नाटक जान है तो जहान है का आयोजन किया गया।
नाटक के लेखक नवाब आलम ,निर्देशक नीरज कुमार ने बतलाया कि यह कार्यक्रम 6 नवम्बर से 9 नवम्बर तक विभिन्न स्थानों पर होंगें। नाटक में प्रदूषण न फैलाने के लिए गीत से खंजरी,नाल पर शुरू होता है।नाटक में दिखाया गया है कि कैसे लोग दिवाली में ऊंची धमाके वाली पटाखें छोड़ कर खुशियां मनाते हैं।नतीजा, बुजुर्ग पटाखें की आवाज से छाती पकड़ लेता है ,महिला कान से नहीं सुन पाती है और एक धुंआ से नहीं दिखता है।
नाटक के सूत्रधार पटाखा छोड़ने वाले के माध्यम से आमजन को संदेश देता है कि दिवाली में दीप जलाकर, मिठाई खाकर खुशियां मनायें।पटाखें नहीं छोड़ें,दिल के मरीज को हार्ट अटैक हो सकता है, तीव्र आवाज से लोग बहरे हो सकते हैं, आंखों में जलन हो सकती है।पूरी दुनिया ऐसे प्रदूषण से जूझ रही है।
नाटक के अंत में कलाकारों सहित आमजन को दिवाली या अन्य अवसरों पर पटाखें न छोड़ने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रसिद्ध यादव ,सत्यकाम सहाय,निदेशक,ज्ञानेश्वर प्राचार्य,रूपेश,कुमार,सरपंच पति विकास कुमार पप्पू, उप सरपंच ,मो सेराज, भाजपा नेता ,कैलाश प्रसाद,मंदिर कमिटी आदि मौजूद रहे। कलाकार नीरज कुमार,शशि भूषण,रत्नेश कुमार,दिव्या सिंह,रौनी कुमार, भोला कुमार थे।