सूत्रधार कार्यालय में समारोहपूर्वक मनाया गया बकरीद जुटे पत्रकार, रंगकर्मी, समाज सेवी गले मिलकर एक दूसरे को दी बधाई
बकरीद का मुख्य संदेश सद्भाव मोहब्बत,भाईचारा और शांति .. नवाब आलम
खगौल । सूत्रधार संस्था द्वारा जमालुद्दीन चक स्थित सूत्रधार के कार्यालय में महासचिव सह वरिष्ठ रंगकर्मी एवं अधिवक्ता नवाब आलम के नेतृत्व में बकरीद समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर खगौल के सामाजिक कार्यकर्ता ,पत्रकार, रंगकर्मी एवं राजनेताओं का जुटान हुआ । नवाब आलम बताते हैं कि हर साल ईद और बकरीद के मौके पर सूत्रधार कार्यालय में समारोहपूर्वक बकरीद मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है।

जिसमें अनेक लोग शामिल होते हैं। समारोह का उद्देश्य मोहब्बत एवं भाईचारा का पैगाम देना है।

इस समारोह में शामिल होने वालों में दानापुर विधानसभा के राजद नेता दीनानाथ प्रसाद यादव, आकाश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स, प्रसिद्ध समाजसेवी प्रदीप प्रियदर्शी, रंगकर्मी एवं निर्देशक राम नारायण पाठक, पत्रकार, अशोक कुणाल,वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मधुकर,(आज) रजत कुमार,( हिंदुस्तान) सुदीप सोनी (राष्ट्रीय सहारा एवं यस चैनल) रंजीत प्रसाद सिन्हा,( नई सोच )

रंगकर्मी एवं पत्रकार शोएब कुरैशी, (पिंडार) साहित्यकार प्रसिद्ध यादव, वरिष्ठ रंगकर्मी राकेश गुप्ता, वसीम अहमद, सरपंचपति रूपेश कुमार, उप सरपंच विकास कुमार पप्पू, रणवीर प्रताप, शुभम कुमार, रंजीत सिंह, अस्तानंद सिंह, बिजेंद्र कुमार, सभी ने मिलकर लजीज व्यंजन का लुफ़्त उठाया। सभी ने गले लगाकर नबाब आलम को बकरीद की बधाई दी।