फुलवारी शरीफ.अजीत। पुनपुन प्रखंड के शेखपुरा गांव में भाजपा नेता सुरेंद्र साहनी की हत्या बाद सुरेंद्र साहनी के शव का पोस्टमार्टम एम्स, पटना में कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव शेखपुरा लाया गया।जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अरुण मांझी शेखपुरा पहुंचे. उन्होंने मृतक सुरेंद्र साहनी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना जताई और उन्हें ढांढस बंधाया।

अरुण मांझी ने मौके से ही मसौढ़ी डीएसपी-2 से बात की और हत्याकांड में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की मांग की. डीएसपी ने उन्हें आश्वस्त किया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।

इसके अलावा अरुण मांझी ने पुनपुन के बीडीओ से भी मोबाइल पर बातचीत की और पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ऐसे दुखद अवसर पर केवल सांत्वना नहीं, बल्कि प्रशासनिक स्तर पर तत्काल राहत देना जरूरी है।

इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल साहनी, पंचायत मुखिया रवि कुमार, नेता अनिल यादव, सौरभ कुमार, चुन्नू मांझी, रंजीत कुमार, विकास कुमार सहनी और शंकर सिंह समेत कई स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।