BiharENTERTAINMENTGamesHEALTHLife StyleNationalPatnaTravelरोजगार

सिर्फ तन से खाकी उतारी है,हमारी चमड़ी भी खाकी की हो चुकी है..शिवदीप लांडे

बिहार को फिट करने के लिए दौड़ेंगे पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे

शुक्रवार को शिवदीप लांडे फाउंडेशन के तत्वावधान में एक प्रेस वार्ता आयोजन किया गया। देश भर में चर्चित आईपीएस शिवदीप लांडे की युवाओं में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इस्तीफ़े के बाद पिछले कई महीनों से शिवदीप लांडे के भविष्य की योजनाओं को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थें। प्रशासनिक कार्यालयों से लेकर राजनीतिक गलियारों तक ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। शिवदीप लांडे ने खुद शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर तमाम अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि बिहार मेरी कर्म भूमि रही है और बिहार ने हमे बहुत कुछ दिया है। बिहार से मुझे देश भर में ख्याति मिली। बिहार मेरा घर है और यहाँ से मुझे काफी कुछ मिला है। यहाँ के युवाओं ने मुझे असीम प्रेम दिया है लेकिन जब भी मैं उनके तरफ देखता हूँ मुझे लगता है मुझे भी इन युवाओं के साथ मिल के कुछ करना पड़ेगा। यहाँ के युवाओं में गजब की एनर्जी है। इनमे वो शक्ति है कि अगर ये ठान लें तो महज कुछ ही वर्षों में यहाँ की रूप रेखा को बदल सकते हैं। युवाओ के उचित मार्गदर्शन व सशक्तिकरण के लिए इनके बीच रहना पड़ता और इसके लिए मैंने इस्तीफा देना ही उचित समझा।

शिवदीप लांडे ने आगे कहा की युवाओं व मेरे अपने बिहार के लिए उपयुक्त समय मैं इस्तीफे के बाद ही निकाल पाता। इन युवाओं के बीच रहने व बेहतर बिहार के सपने को सच करने के उद्देश्य से रन फ़ॉर सेल्फ (run for self…) नामक मुहिम की शुरुआत की है। फिटनेस की अपील के साथ बिहार भर को फिट करने के लिए दौड़ेंगे। क्योकि मेरा मानना है खुद को शारीरिक व मानसिक तौर पर फिट रख के किसी भी तरह के चुनौती के लिए तैयार रह सकते हैं।
इस कैम्प की शुरुआत आगामी 4 मार्च से तमाम जिलों को टच करते हुए अगले 45 दिनों तक चलेगी। अपने इस मुहिम की घोषणा करते हुए शिवदीप लांडे कई बार भावुक हो उठे और उन्होंने कहा कि सिर्फ तन से खाकी उतारी है अब तो हमारी चमड़ी भी खाकी हो चुकी है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button