सिरिजी बल्व उतारने के दौरान 33 हजार धारा प्रवाह तार चपेट में आने से मिस्त्री की मौत
दानापुर। शाहपुर थाना क्षेत्र के ढिबरा गांव स्थित आर्य ज्ञान स्कूल के तीसरे मंजिल से सीरीज बल्व उतारने के दौरान 33 हजार धारा प्रवाहित तार के चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की झुलसने से मौत हो गई ।
मृतक का पहचान ढिबरा निवासी बालेश्वर प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल मे पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में डेकोरेट मालिक नागेंद्र कुमार ने मिस्त्री संतोष कुमार को आर्य ज्ञान स्कूल के तीसरे तले से सीरीज बल्व उतारने के लिए भेजा था। संतोष को आंख से कम दिखाई देता है। स्कूल के तीसरे मंजिल से सीरीज बल्व उतारने के दौरान 33 हजार धारा प्रवाहित तार के चपेट में आने से वह झुलसने लगा। वही जोरदार करंट लगने के कारण जमीन पर गिर गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
इस घटना के तुरंत बाद स्कूल मे अफरा तफरी मच माहौल कायम हो गया। मृतक के परिजनों का कहना है कि डेकोरेटर मालिक नागेंद्र व स्कूल के प्राचार्य के लापरवाही के कारण संतोष की जान गई है। शाहपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है