BiharENTERTAINMENTLife StyleNationalPatnaधार्मिक ज्ञान

सावन मे भगवान शिव का रुद्रा अभीषेक करने से सारे कष्ट मिट जाते है

 सावन मास के अवसर पर राजधानी पटना सहित फुलवारी शरीफ, रामकृष्णा नगर, बेऊर, अनिसाबाद, पुलिस कॉलोनी, संपतचक, परसा बाजार, बेलदारीचक, जानीपुर, पुनपुन, चकमुसा, गौरीचक, भुसौला एवं वाल्मी समेत शहरी और ग्रामीण इलाकों के शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

महावीर नगर स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर, बेऊर में भी दिन भर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा रहा। इधर खगौल के मंदिर मे भी सुबह 4 बजे से शाम 5 बजे तक जलाभिषेक का दौर चलता रहा। वही खगौल के नेउरा कॉलोनी स्थित योगेश्वर नाथ शिव मंदिर मे शाम 6 बजे महादेव का विशेष श्रंगार किया गया, जिसे देखने के लिए रात 10 बजे तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

मंदिर परिसर को रंगीन लाइटों से सजाया गया था। महिलाओं और युवतियों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही. पारंपरिक लाल, पीले और केसरिया वस्त्रों में सजे श्रद्धालु नाचते-गाते बाबा भोलेनाथ के दरबार में जलार्पण करते दिखे।

Advertisement

बाबा योगेश्वर नाथ शिव मंदिर के पुजारी विजय बाबा ने बताया कि सावन के महीने में यहां प्रति दिन भगवान योगेश्वर नाथ का रुद्रा अभीषेक करने वाले भक्तों कि भीड़ देखी जा सकती है। इस मंदिर मे रुद्रा अभिषेक करने वाले भक्त कि हर समस्याओ से छुटकारा तो पाता ही है साथ ही भक्तों कि हर मनोकामना भी पूर्ण होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button