BiharLife StylePatnaधार्मिक ज्ञान

सावन की पहली सोमवारी पर शिवभक्तों का उमड़ा सैलाब

हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा इलाका

फुलवारी शरीफ. सावन माह की पहली सोमवारी पर राजधानी पटना और इसके ग्रामीण इलाकों में शिवभक्ति का अनुपम दृश्य देखने को मिला. अहले सुबह से ही शिव मंदिरों में हर हर शंभू, बोल बम और हर हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने बेलपत्र, भांग, धतूरा, गंगाजल और दूध के साथ शिवालयों का रुख किया और भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया. रविवार की देर शाम से रात्रि के वक्त भी सैकड़ो भक्तों का रेला विभिन्न शिव मंदिरों और बाबा हरिहरनाथ देवघर बोल बम जैसे पवित्र स्थलों पर जलाभिषेक के लिए जाते हुए देखे गए। इधर फुलवारी शरीफ, संपतचक, परसा बाजार, जानीपुर, अनिसाबाद, बेऊर, रामकृष्णा नगर, गौरीचक, बेलदारीचक, पुनपुन, चकमुसा, वाल्मी, भुसौला, पुलिस कॉलोनी खगौल दानापुर सहित आसपास के शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्थित शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा. हर मंदिर में भक्ति और आस्था की बयार बह रही थी।

बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सभी शिवमय हो गए थे.बेऊर स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर महावीर नगर में आज विशेष आयोजन देखने को मिला. सुबह पांच बजे से ही यहां श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था. मंदिर समिति के सदस्य और तीनों पुजारी पूजा व भीड़ प्रबंधन में लगे रहे. पूरे दिन जलाभिषेक के बाद संध्या सात बजे पंचमुखी महादेव का भव्य श्रृंगार किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पूरे दिन मंदिर प्रांगण शिव मंत्रों, भजनों और घंटियों की आवाज़ से गूंजता रहा. श्रद्धालु शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करते हुए शिवलिंग पर जल अर्पित करते रहे. सावन की पहली सोमवारी पर शिवभक्ति का यह दृश्य अद्वितीय और भावविभोर करने वाला रहा।सुबह 4-5 बजे से ही मंदिरों में भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं. महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली. पारंपरिक लाल, पीले और केसरिया वस्त्रों में सजे श्रद्धालु नाचते-गाते “बोल बम” की गूंज के साथ भोलेनाथ को जल अर्पित करने पहुंचे. शिवलिंग पर बेलपत्र और भोग चढ़ाकर श्रद्धालुओं ने सुख, समृद्धि और निरोग जीवन की कामना की।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button