BiharHEALTHLife StylePatna
सर्पदंश से युवक की मौत, नगर परिषद अध्यक्ष ने परिजनों को बंधाया ढाढ़स
फुलवारीशरीफ। सम्पत चक नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या-20 के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहगी के पास रहने वाले रंजीत महतो की मौत सर्पदंश (सांप के काटने) से हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।

सूचना पर गौरीचक थाना पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया।

दुख की इस घड़ी में नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार एवं उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय उर्फ बंटू पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया. उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि सरकार की ओर से मिलने वाली अनुग्रह राशि (मुआवजा) शीघ्र दिलाई जाएगी. इसके लिए प्रशासन से भी लगातार संपर्क में है।