सम्पत चक में भारी बारिश के बीच ताड़ के पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली, लगी आग
फुलवारी शरीफ, अजीत। बुधवार की दोपहर पटना जिले के संपतचक नगर परिषद अंतर्गत चक बैरीया गांव में तेज आंधी और बारिश के बीच एक ताड़ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई. इस अचानक हुई घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान गांव के बीचोबीच खड़े दो ऊंचे ताड़ के पेड़ों में से एक पर जोरदार ठनका गिरा. बिजली गिरते ही पेड़ में आग लग गई, जिससे आसपास के लोग सहम गए।

पेड़ के बिल्कुल बगल में बने एक घर में आग की लपटों को देखकर घरवाले तुरंत अपने सामान को सुरक्षित करने में जुट गए. वहीं, कई स्थानीय लोग घटनास्थल का वीडियो बनाते दिखे, जिसे सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया गया।

हालांकि, आग से किसी प्रकार की जानमाल की बड़ी क्षति की खबर नहीं है, लेकिन ताड़ के पेड़ में लगी आग को देखकर पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई. लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन बारिश के कारण स्थिति थोड़ी देर में खुद ही नियंत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकार के बड़े पेड़ों के आसपास सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं, जिससे इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके।