BiharENTERTAINMENTLife StylePatnaPOLITICS

समान शिक्षा प्रणाली के समर्थन में पदयात्रा का समापन

सैकड़ों महिलाएं हुईं शामिल – सरकार से की गई मांग

फुलवारी शरीफ अजीत। बिहार में समान शिक्षा प्रणाली लागू करने की मांग को लेकर 6 जुलाई को कर्पूरीग्राम से शुरू हुई पदयात्रा का आज पटना में समापन हो गया. इस यात्रा की शुरुआत गोखुल, कर्पूरी, फुलेश्वरी डिग्री कॉलेज से हुई थी, जो गांधी मूर्ति, ताजपुर, बहुआरा, बाजीतपुर, इभैच, सिंदुवारी, जरूआ, गायघाट होते हुए आज जे.पी. निवास, कदमकुआं पहुंची।

सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) की अगुवाई में हुई इस पदयात्रा में धेनुकी मोड़ से जन विकास शक्ति संगठन की मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व वैशाली से आई लगभग 300 महिलाएं शामिल हुईं. बहादुरपुर गुमटी के पास एक जनसभा भी आयोजित की गई, जिसमें समान शिक्षा प्रणाली को लेकर जोरदार मांग उठाई गई।

समापन सभा की अध्यक्षता पूर्व विधायक वसी अहमद ने की. मंच से अजय साहनी, सुधा (जन विकास शक्ति संगठन), महेंद्र यादव (कोशी नवनिर्माण मंच), सैयद तहसीन अहमद (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), विजेंद्र कुमार (प्रदेश अध्यक्ष), नशूर अजमल (प्रदेश उपाध्यक्ष), धनंजय सिन्हा (महासचिव), मीनाक्षी सिंह (उ.प्र. महासचिव), आशीष रंजन (जन जागरण शक्ति संगठन) और रूपेश (लोक परिषद) ने विचार रखे।

सभा में शाहिद कमाल (राष्ट्र सेवा दल), प्रो. जावेद अब्दुल्लाह (मधुबनी), आलोक कुमार (मीडिया प्रभारी) और शशिकांत प्रसाद (प्रवक्ता) भी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि जब तक शिक्षा निजी हाथों में रहेगी, तब तक गरीब बच्चों को समान अवसर नहीं मिलेगा. कोठारी आयोग (1968) और मुचकुंद दूबे आयोग (2007) की सिफारिशों के बावजूद सरकारों ने इसपर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

Advertisement

सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने घोषणा की कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में समान शिक्षा प्रणाली उनके अभियान का मुख्य मुद्दा होगा और आमजन से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.संदीप पाण्डेय (महासचिव), विजेन्द्र कुमार (अध्यक्ष), नशुर अजमल,
धनंजय सिन्हा (महासचिव, बिहार), महेंद्र यादव (पर्यवेक्षक),
राजीव कुमार (समन्वयक, सोशलिस्ट युवजन सभा) हम भूमिका निभाई इस पदयात्रा मे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button