समाज के उत्थान के काम करता है रोटरी : नगर विकास मंत्री नितिन नबीन
पटना। शनिवार को रोटरी चाणक्य प्राइड के तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह की शुरूआत प्रतीकात्मक पौधारोपण और निवर्तमान टीम के नए नेतृत्व मे औपचारिक रूप से कॉलर के आदान-प्रदान के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि नगर विकास मंत्री नितिन नबीन और विशिष्टअतिथि रोटरी के जिला गवर्नर बिपिन चाचान शामिल हुए। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री नितिन नबीन रोटरी चाणक्य प्राइड के सदस्यों के द्वारा पिछले कुछ वर्षों से किए जा रहे शानदार काम को जारी रखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि समाज उत्थान के लिए रोटरी क्लब काम कर रहा है।
वही उन्होंने क्लब के रोटरी व्हील की स्थापना में सहयोग करने का संकल्प भी लिया। उन्होंने क्लब को पटना जिले में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया और नगर विकास विभाग की कई उपलब्धियों को साझा किया।
वही क्लब के अध्यक्ष श्वेता मोदी, सचिव विनू भरतिया और कोषाध्यक्ष पीयूष खेतान व अध्यक्ष रोटेरियन श्वेता मोदी नेअपनी दूरदशी र्योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की, जिसमें विकलांगों के लिए कृत्रिम अंग प्रदान करना, बच्चों के उत्थान के लिए एक वंचित स्कूल को एक खुशहाल स्कूल में बदलनाऔर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सिलाई मशीनें दान करना शामिल है।
इसके अतिरिक्त, रोटरी क्लब ऑफ चाणक्य प्राइड 40 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के खिलाफ टीका लगाने के लिए शिविर आयोजित करेगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समुदाय में महत्वपूर्ण सकारात्मक बदलाव लाना और वंचितों को बेहतर जीवन स्तर प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना शामिल है। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्य सहित अन्य लोग शामिल थे।