समर कैंप में बच्चों ने जमकर की मस्ती
खगौल। सोमवार को एन.सी.घोष सामुदायिक भवन खगौल मे दानापुर महिला कल्याण संगठन द्वारा बच्चों के लिए लगाया गया 7 दिवसीय समर कैंप का समापन किया गया।
इस समर कैंप में नृत्य ,संगीत, ड्रॉइंग, पेंटिंग, योगा और जुंबा तथा व्यक्ति व्यक्तित्व विकास सत्र सहित समृद्धि गतिविधियां की कक्षाएं संचालित की गयी थी। जिसमें काफी संख्या में बच्चे सम्मिलित हुए।
ड्रॉइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी असाधारण प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर इस मौके पर महिला कल्याण संगठित की अध्यक्षा एवं समर कैंप की मुख्य अतिथि श्रीमती शालिनी चौधरी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे आनेवाले कल का भविष्य हैं इनका उज्जवल विकास करना हम लोगों की नैतिक जिम्मेवारी और कर्तव्य है।
इस मौके पर अवसर पर महिला कल्याण संगठन की श्रीमती पूजा मिश्रा,तन्नु एवं राशि सहित अन्य सदस्याएँ मौजूद रहीं।