National

सब इंस्पेक्टर अमित कुमार का हुआ प्रमोशन बने इंस्पेक्टर 

खगौल। अगर कोई व्यक्ति अपने मंजिल को पाना चाहता है तो उसी हिसाब से उसे करी मेहनत भी करनी पड़ती है। एक ऐसा ही वाक्या खगौल थाना मे देखने को मिला।2009 बैच के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार को उनकी कार्य कुशलता को लेकर पुलिस विभाग ने उन्हें पदोन्नति कर इंस्पेक्टर पद से सुशोभित किया है। एस आई अमित वर्तमान मे खगौल थाना के अपर थाना अध्यक्ष के पद पर कार्यरत है। अमित कुमार को इंस्पेक्टर का पदभार मिलते ही खगौल थाना में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। खगौल थाना प्रभारी सुनील कुमार ने उनकी इस प्रमोशन से काफी खुश नजर आए, उन्होंने अमित कुमार को मिठाई खिलाकर उनहे बधाई दि।

आरा के पिरो मे जन्मे अमित कुमार बचपन से ही प्रतिभाशाली है। अमित कुमार अपने घर में सबसे छोटा बेटा होने के कारण वह अपने माता मीरा देवी एवं पिता कृष्णा प्रसाद के बड़े प्यारे थे। यह बचपन से ही बैडमिंटन खेल के बड़े शौकीन भी हुआ करते थे। इन्होंने स्कूल लाइफ में स्कूल के लिए बैडमिंटन का मैच खेलकर कई अवार्ड भी हासिल किए। अपनी करी मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर इन्होंने पुलिस विभाग में 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर का पद को हासिल किया।

सब इंस्पेक्टर का पद हासिल करने के बाद 2010 उनकी पहली पोस्टिंग रोहतास जिले के काराकाट थाने में हुई। इसके बाद उन्होंने भभुआ जिला मे योगदान दिया। वह 2018 में पटना जिला पहुंचे। वही पटना जिला पहुंचने के बाद 2021 में जब उनकी पोस्टिंग बेऊर थाना क्षेत्र मे हुई तो उस वक्त एक डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए अपराधियों को 15 दिनो के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

इनकी इस कार्य कुशलता से खुश होकर उस वक्त पटना में डी जी आर एस भट्टी ने इन्हें  रिवॉर्ड देते हुए सम्मानित भी किया और साथ ही उनके कार्य कुशलता की प्रशंसा भी की। अपनी इस पदोन्नति को लेकर अमित काफी खुश नजर आए, उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपने काम को ईमानदारी और शौक के साथ करता है, एवं सही समय पर अपने काम को अंजाम देता है, तो उसे सफलता जरूर मिलती है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button