नौबतपुर सड़क हादसे में रविन्द्र शर्मा की हुई थी मौत परिवार को 20,000 का मुआवजा पूर्व मंत्री श्याम रजक ने दिया चेक
फुलवारी शरीफ से अजित यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ। नया टोला फुलवारी शरीफ के रविन्द्र शर्मा जी 10 मई को उस वक्त जिंदगी की दौड़ हार गए, जब नौबतपुर लख के पास उनका एक भयानक सड़क हादसे में निधन हो गया था. इलाके में शोक की लहर है और हर कोई इस असमय क्षति से मर्माहत है.

इस बीच थोड़ी राहत और संवेदना लेकर पहुंचे पूर्व मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने पीड़ित परिवार को संतावना देते हुए पत्नी उर्मिला देवी को बीस हजार रुपये की सरकारी सहायता राशि का चेक सौंपा, जिसे प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया था. परिवार के लोगों ने बताया कि घर का इकलौता कमाने वाला रविन्द्र शर्मा इस तरह अचानक चला जाएगा, यह किसी ने सोचा भी नहीं था.आज उनके घर मातमी सन्नाटा तो था ही, लेकिन साथ ही श्री रजक ने शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए भरोसा दिया कि जदयू परिवार इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है और हरसंभव मदद की जाएगी.

इस मौके पर जदयू के कई स्थानीय नेता भी मौजूद रहे, जिनमें प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, बीस सूत्री सदस्य राजू रजक, नगर अध्यक्ष मोहम्मद मिहनाज, संजय दिवाकर, आदित्य कुमार और बोध नारायण सिंह शामिल थे. सभी ने मिलकर परिवार को ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.