BiharCrimeENTERTAINMENTFoodsGamesLife StylePatnaTravel

सजा-सजावट और सामान बेचने की आड़ में घरों में कर रहे थे चोरी, छह सदस्य गिरफ्तार, 41 मोबाइल बरामद

अजीत यादव कि रिपोर्ट

फुलवारी शरीफ। सजा-सजावट और घरेलू सामान बेचने की आड़ में घरों में घुसकर चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश परसा बाजार थाना पुलिस ने किया है। पुलिस ने इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पांच महिलाएं शामिल है। ये महिलाएं दिन में मोहल्लों में घूम-घूम कर सजावटी सामान और मधु बेचने के बहाने घरों की रेकी करती थीं. बाद में मौका मिलते ही घरों में घुसकर मोबाइल और कीमती सामान पर हाथ साफ कर देती थी। गिरोह के पास से पुलिस ने 41 चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं, जिनमें कई महंगे स्मार्टफोन और आईफोन भी शामिल है।

परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि लगातार घरों में चोरी की वारदात एवं घर से मोबाईल चोरी की वारदात की शिकायत के बाद पुलिस इस गिरोह को पकड़ने के लिए लगी. इसी क्रम में पता लगा कि शिव नगर बांध पर अवैध शराब बेची जा रही है. पुलिस इनको पकड़ने के लिए गई पुलिस को शराब नहीं मिला मगर पुलिस ने पाया कि घर की महिलायें लोग एक झोला में और कुछ बिस्तर के नीचे मोबाईल को छूपा कर रखे हुए है।

पूछताछ के क्रम में पता चला कि यह महिलायें बेचने और कुड़ा चूनने के बहान घरों में जा कर चोरी करती हैं और पुरूष स्टेशन पर बस अड्डे पर ऑटो पर मोबाईल लूटपाट का काम करते हैं. मंगलवार को भी जक्कनपुर से दो मोबाईल इन लोगों ने घर से चोरी किया था. पुलिस ने पांच महिला खुसु देवी,रूपा देवी,खन्नू देवी,बिजली देवी,ननदी देवी,विश्वकर्मा चौधरी,काशी चौधरी को गिरफ्तार किया है. यह चोरी और लाइनर का भी काम करती हैं. गरीब होने का नाटक करते हुए यह लोग घरों में प्रवेश कर या घर की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देती थी. इनके साथ पुरूष भी जगह जगह जा कर चोरी की वारदात को अंजाम देने का काम करते थे.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button