BiharENTERTAINMENTHEALTHLife StylePatnaTechTravel

संपतचक में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, जलजमाव से परेशान हुए लोग

फुलवारी शरीफ. अजीत। पटना सदर अनुमंडल अंतर्गत संपतचक नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 की स्थिति बदहाल है. इस बरसात में वार्ड की हर रास्ते पर पानी भरा है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करते हुए आवाजाही करना पड़ रहा है. अधिकांश रास्तों पर अरोड़ा रमेश तो मिट्टी या बड़ा बड़ा पत्थर गिरा हुआ है जिससे आने-जाने में और परेशानियां ऊपर से बारिश का पानी जमा हो गया लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं कोई देखने वाला नहीं है.वार्ड पार्षद ममता देवी के प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता अनिल यादव खुद इसी जलजमाव और कीचड़ भरे रास्ते में स्कूटी से गिर पड़े. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह बारिश के बाद पूरे मोहल्ले में जलजमाव है, सड़कें कीचड़ से सनी हैं और लोग जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर हैं. शाहपुर इलाके की कई गलियों में अब भी न नाला बना है, न ही सड़क. इसी जलजमाव में पीने के नल का पानी बहता है और उसी में बच्चे, महिलाएं व बुजुर्गों को चलना पड़ता है. लगातार शिकायतों के बावजूद अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत 15 वर्षों से यह इलाका फतुहा विधानसभा के एक ही विधायक डॉ रामानंद यादव का गढ़ रहा है. पार्षद प्रतिनिधि खुद भी विधायक के करीबी माने जाते हैं, लेकिन उनके वार्ड में विकास योजनाएं पहुंच नहीं पाईं. अब वे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से राबिश गिराकर रास्ता बनाने की मांग कर रहे हैं. नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार के भी काफी करीबी पार्षद पति है अनिल यादव उसके बावजूद विकास योजनाओं में कोताही का रोना रो रह रहे है। स्थानीय निवासियों का सवाल है कि जब विधायक व नगर परिषद के इतने नजदीकी लोगों की सिफारिश से भी सड़क नहीं बन पा रही है, तो आम जनता की कौन सुनेगा. सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या राजनीतिक निष्ठा विकास से बड़ी हो गई है. क्या बदलाव की उम्मीद ऐसे ही हालात में की जा सकती है।

वार्ड नंबर 6 में नई कॉलोनियां बस रही हैं, लेकिन सड़क, नाली और जलनिकासी की बुनियादी सुविधा अब भी सपना बनी हुई है. वार्डवासी बदलाव चाहते हैं, पर जवाबदेही से सभी जनप्रतिनिधि बचते दिख रहे है।

नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार का कहना है कि नया-नया नगर परिषद बना है जिसमे 31 वार्ड है.जितनी राशि विकास योजनाओं के लिए सरकार के जरिए मिल रही है सभी वार्ड में लोगों में सामंजस्य बिठाकर सबका विकास करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द से जल्द हम लोग सभी वार्ड के सभी समस्याओं को समाधान करेंगे.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button