संपतचक प्रखंड में 20 सूत्री कार्यक्रम समिति कार्यालय का उद्घाटन
मंत्री श्रवण कुमार ने की राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना
अहंकार के भाषा बोलने वाले लोगों का शटर और उनकी दुकानदारी चुनाव के बाद बंद होने वाली : श्रवण कुमार
फुलवारी शरीफ.अजीत। संपतचक प्रखंड में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने 20 सूत्री कार्यक्रम समिति के नव-निर्मित कार्यालय का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांग, विधवा एवं वृद्ध पेंशनधारियों ने मंत्री श्रवण कुमार का अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 किए जाने पर आभार व्यक्त किया।

“मंत्री श्रवण कुमार ने कहा राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक प्रखंड में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन कर कार्यालय की सुविधा दी गई है, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं को ज़मीन पर उतारा जा सके. आज संपतचक में इसका विधिवत शुभारंभ हुआ है. वहीं राजनीतिक बयान देते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने प्रशांत किशोर और तेजस्वी प्रसाद पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि अहंकार की भाषा बोलने वाले लोगों की दुकानदारी और उनके दुकान का शटर आगामी विधानसभा चुनाव के बाद बंद होने वाला है। बीस सूत्री उपाध्यक्ष शहजादी एवं प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार टप्पू ने मौके पर मंत्री के समक्ष प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के भवन निर्माण की मांग रखी. इस पर मंत्री ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर मसौढ़ी के पूर्व विधायक अरुण मांझी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और आम जनता की भारी उपस्थिति रही.कार्यक्रम की अध्यक्षता 20 सूत्री कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष सुमित कुमार ने की, जबकि उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सहित समिति के अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे। वही उद्घाटन समारोह में बिहार विधान परिषद के सदस्य रविंद्र प्रसाद सिंह, पटना महानगर अध्यक्ष आसिफ कमाल, सतीश मुखिया, रंभु सिंह मुखिया, शिवजी मुखिया, मनोज मुखिया, डोमन पासवान, अभय पटेल, एस.के. सुमन, बृजेश कुमार, निशांत कुमार, देव सिंह, मनोरंजन कुमार, उप प्रमुख दिलीप सिंह, वीर बहादुर सिंह, बबीता कुमारी, सुनीता कुमारी, माधुरी कुमारी, अमन पासवान, गौरव कुमार, पप्पू यादव, चंदन पटेल, तथा एनडीए के कार्यकर्ता एवं अन्य लोग मौजूद थे।