संपतचक नगर परिषद में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विकास योजनाओं का शुभारंभ
फुलवारी शरीफ. नगर परिषद संपतचक कार्यालय में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस पूर्वाह्न 9:30 बजे मुख्य पार्षद अमित कुमार ने ध्वजारोहण कर मनाया. इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी जया, उप मुख्य पार्षद निशा कुमारी, अंचलाधिकारी अमित कुमार, थानाध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर, वार्ड पार्षद शम्भू पासवान, दिलीप कुमार, डोमन पासवान, अजय कुमार, अमन कुमार, चन्दन कुमार, अशोक सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय, पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार और पप्पु यादव सहित सभी कार्यालय कर्मी मौजूद थे।

कार्यक्रम में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान के तहत आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय संपतचक और कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं एवं उनकी दो शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी ने हाल ही में खरीदे गए पाँच ट्रैक्टर, दो सक्शन मशीन और एक मेकैनिकल स्वीपिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया और क्षेत्र में रवाना किया।

मुख्य पार्षद ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएँ, कठिन समय में एक-दूसरे का साथ दें और शहर को स्वच्छ रखने में नगर परिषद संपतचक को सहयोग प्रदान करें.