श्रम अध्ययन और श्रम कल्याण पर फिल्म के द्वार कि गई परिचर्चा
पटना। सोमवार को ए. एन. कॉलेज पटना के अर्थशास्त्र तथा श्रम एवं समाज कल्याण विभाग के द्वारा श्रम अध्ययन और श्रम कल्याण पर फिल्म के द्वार परिचर्चा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.प्रवीण कुमार ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री एक शक्तिशाली माध्यम होती है जो समाज की विभिन्न समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करती है। वही कोलकाता से आए फ़िल्म मेकर सौरव सरकार निर्देशित अभिन्न अंग नाम की डॉक्यूमेंट्री के द्वारा मजदूरों की समस्या दिखाई गई।
अर्थशास्त्र तथा श्रम एवं समाज कल्याण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल नाथ ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्वेता ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अभिषेक दत्त ने किया। मौके पर समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. स्निग्धा प्रसाद,प्रो.प्रीति कश्यप, प्रो.कुमारी वीणा, डॉ. संजय सिंह, डॉ. शत्रुघ्न कुमार, अर्थशास्त्र तथा श्रम एवं समाज कल्याण विभाग के विद्यार्थी एवम् अन्य लोग मौजूद थे।