शहीद रामचंद्र विद्यार्थी प्रजापति जी की प्रतिमा का अनावरण
फुलवारी शरीफ. स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धा शहीद रामचंद्र विद्यार्थी प्रजापति जी की प्रतिमा का भव्य अनावरण फतेहपुर गांव (पटना) में किया गया. मुख्य अतिथि बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य शीला पंडित प्रजापति ने प्रतिमा का लोकार्पण करते हुए उनके बलिदान को नमन किया. मात्र 13 वर्ष की आयु में शहीद हुए रामचंद्र जी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

सुरेंद्र प्रजापति, डॉ. कमलेश प्रजापति और डॉ. अरुण प्रजापति ने उनके साहस, राष्ट्रभक्ति और बलिदान को याद किया तथा सरकार से हर वर्ष “रामचंद्र बलिदान दिवस” मनाने की मांग की. छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को भावुक बना दिया।

मौके पर लाल बिहारी प्रजापति, मनीष प्रजापति, गंगासागर प्रजापति, इंद्रदेव प्रजापति, मनोज प्रजापति, रोहित, ओमप्रकाश, बलराम, राजीव रतन, शशिरंजन एवं अन्य ग्रामीणों ने माल्यार्पण किया.