शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की शहादत दिवस पर माले ने निकाला मार्च
फुलवारी शरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ में भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह की शहादत दिवस पर मार्च निकाला। वही सामंती ताकतों संप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुटता का आह्वान किया। भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने बताया कि लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ फांसी वादी हमला के खिलाफ शहीद ए आजम भगत सिंह के विचारो की प्रासंगिकता और बढ़ गया है. इसलिए 23 मार्च को सहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव सिंह के शहादत दिवस पर इसापुर पुल से 11 वजे दिन में मार्च करते हुए शहीद भगत सिंह चौक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर माले ने छात्र नौजवान भगत सिंह को मानने वाले नागरिक बंधुओं से अपील करते हुए कहा है कि आज देश में लोकतंत्र संविधान पर फासीवादी ताकतों के द्वारा लगातार हमला जारी है,ऐसे में अब घर में बैठने का समय नहीं है। अब घर से बाहर निकल कर रोड पर प्रतीवाद करते हुए 2024 लोक सभा चुनाव में फांसी वादी साम्प्रदायिक ताकतों को देश के संत्ता से भगाने का संकल्प लेंने का आह्वान किया।