शराब के खिलाफ गौरीचक में विशेष छापेमारी, तीन आरोपी गिरफ्तार
जानीपुर में पुलिस को देख शराब लोडेड ऑटो छोड़ तस्कर फरार
फुलवारी शरीफ
.
फुलवारी क्षेत्र में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गौरीचक थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी के दौरान तीन लोगों को शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार, ग्राम मुस्तफापुर से पुजन कुमार, पिता नकूल मांझी और टुनटुन मांझी, पिता कैलाश मांझी, दोनों निवासी ग्राम मुस्तफापुर, थाना गौरीचक, जिला पटना को गिरफ्तार किया गया. वहीं तीसरे आरोपी उपेन्द्र मांझी, पिता नागा मांझी, निवासी ग्राम दनारा, थाना भगवानगंज, जिला पटना को भी पुलिस ने धर दबोचा. तीनों आरोपियों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इधर, जानीपुर थाना क्षेत्र में भी पुलिस को शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. जानीपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि हड़प गांव के पास पुलिस गश्ती के दौरान सड़क किनारे खड़े एक संदिग्ध टेंपो को देखा गया. पुलिस टीम को आता देख टेंपो में सवार तस्कर वाहन और शराब छोड़कर मौके से फरार हो गए. जब टेंपो की तलाशी ली गई तो उसमें से करीब 130 लीटर देसी शराब बरामद की गई.
पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया है और फरार तस्करों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.



