BiharENTERTAINMENTLife StylePatnaPOLITICS

शंकरपुर पहुँची भाकपा (माले) की न्याय यात्रा

जनसभा में नेताओं ने सरकार पर बोला हमला.

अजीत यादव कि रिपोर्ट

पटना। भाकपा (माले) की ‘बदलो सरकार, बदलो बिहार – न्याय यात्रा’ तीसरे दिन औरंगाबाद जिले से होते हुए शंकरपुर पहुँची, जहाँ यात्रा दल का स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। शंकरपुर में आयोजित जनसभा को फुलवारी शरीफ विधायक गोपाल रविदास, काराकाट सांसद राजा राम, घोषी विधायक रामबली सिंह यादव, अरवल विधायक महानन्द सिंह, महिला नेत्री रीता वर्णमाल और माधुरी गुप्ता सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने बिहार सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह यात्रा सामाजिक न्याय और जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में निर्णायक कदम है।भाकपा (माले) विधायक गोपाल रविदास का कहना है कि यह यात्रा जनता की आवाज़ को सड़कों तक पहुँचाने और बिहार में बदलाव की अलख जगाने के लिए निकाली गई है।

इस दौरान महागठबंधन के राजद नेताओं ने यात्रा दल को गुलदस्ता व गमछा भेंटकर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। यात्रा के तीसरे दिन की यह रैली आम जनता की व्यापक भागीदारी के साथ सम्पन्न हुई और इसके बाद यात्रा आगे की ओर रवाना हुई।

इससे पहले यात्रा के पहले दिन, 18 जून को इसका भव्य शुभारंभ रोहतास जिले के इंद्रपुरी स्थित सोन नहर बैराज से हुआ था। उद्घाटन पार्टी के राज्य सचिव कुणाल और पोलित ब्यूरो सदस्य अमर ने संयुक्त रूप से किया। दूसरे दिन, यात्रा दल ने रोहतास से प्रस्थान कर औरंगाबाद जिले के बारुण, कुटुम्बा एवं अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया।

Advertisement

इस 10 दिवसीय न्याय यात्रा का मकसद बिहार के शाहाबाद, मगध, सारण और मिथिलांचल क्षेत्रों से होते हुए जनता को जोड़ना और सरकार की नीतियों के खिलाफ एक मजबूत जनमत तैयार करना है। यात्रा में भाकपा (माले) के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं, जिनमें सुदामा प्रसाद (सांसद, आरा), अजित सिंह (विधायक, डुमरांव), संदीप सौरभ (विधायक, पालीगंज), महिला नेत्री लीला वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button