वैश्य व्यापारी सुरक्षा अधिनियम की माँग को लेकर प्रधानमंत्री को भेजा गया ज्ञापन
मिठाई दुकानदार पर झूठे मुकदमे की निष्पक्ष जाँच की माँग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता होने पर बधाई भी दी
फुलवारी शरीफ. अजीत। भारतीय लोकहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विस्तृत पत्र भेजकर वैशाली जिले के नयागंज के दो वैश्य मिठाई दुकानदार भाइयों — तारक साह एवं जितु साह — पर महनार थाना कांड संख्या 273/25 में दर्ज झूठे मुकदमे की उच्चस्तरीय जाँच कराने की माँग की है. साथ ही वैश्य व्यापारियों की सुरक्षा के लिए विशेष अधिनियम पारित कर देशभर के थानों में ‘वैश्य व्यापारी थाना’ की स्थापना की माँग की गई है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता होने पर बधाई भी दी है। पत्र में कहा गया है कि तारक साह व जितु साह नयागंज में मिलकर वर्षों से एक मिठाई की छोटी दुकान चलाते हैं. दोनों पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. यह संदेहास्पद है कि एक साधारण मिठाई दुकानदार के विरुद्ध अनुमंडल कार्यालय जाकर किसी तरह की आपराधिक गतिविधि की बात कही जाए. वे दोनों भय के कारण घर से बाहर हैं और उनके परिवार में दहशत का माहौल है।आवेदन में आरोप लगाया गया है कि शिकायतकर्ता लाल बाबू सिंह एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो वैश्य समाज के लोगों की जमीन हड़पने व उन्हें झूठे मुकदमों में फँसाकर ब्लैकमेल करने का काम करता है. उसके खिलाफ पूर्व में भी महिलाओं को खड़ा कर बलात्कार जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज कराने और पैसे वसूलने के आरोप लगते रहे है।प्रेम ने प्रधानमंत्री को संबोधित अपने पत्र में लिखा है कि उन्होंने अब तक 2500 से अधिक पत्र देश के विभिन्न प्रतिनिधियों को भेजे हैं, लेकिन अब तक वैश्य समाज की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक वैश्य व्यापारी अधिनियम पारित नहीं होता, वे नित्य पत्र लिखते रहेंगे. उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि यह कानून प्रधानमंत्री के कार्यकाल में बनता है, तो वह वैश्य समाज के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि देश की समृद्धि और व्यापारिक संरचना की सुरक्षा हेतु वैश्य व्यापारी सुरक्षा अधिनियम को शीघ्र पारित किया जाए. पत्र के अंत में प्रधानमंत्री की दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा गया है कि यह मांग सिर्फ समाज नहीं, बल्कि राष्ट्रहित की भी मांग है।इस ज्ञापन की प्रतिलिपि गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार पुलिस महानिदेशक, वैशाली एसएसपी, थाना प्रभारी, एवं प्रमुख राष्ट्रीय अखबारों के संपादकों को भी भेजी गई है।